Jannat Zubair Rahmani Net worth: साल 2009 में टीवी सीरियल फुलवा से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) रहमानी आज टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी फेमस हो चुकी हैं.
आपको बता दे कि 29 August 2001 को जन्मी 20 साल की जन्नत जुबैर रहमानी आज करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं। जन्नत एक्टिंग के अलावा कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं, जिससे उनकी संपत्ति में काफी अधिक इजाफा हुआ है. तो आइए जानते है कि इतनी कम उम्र में जन्नत कितने करोड़ की मालकिन बन गयी है।
इतने करोड़ की है मालकिन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जन्नत की प्रॉपर्टी की कीमत सात करोड़ रूपये बताई गयी है। बता दे कि जन्नत जुबैर रहमानी टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों और कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं। इनसे भी उनकी करोड़ों में कमाई होती है। (Source – ABP NEWS)
सोशल मीडिया पर करोड़ो फॉलोवर्स है
जन्नत के टीवी सीरियल में काम करने के कारण उनके सोशल मीडिया फॉलोवर्स में काफी इजाफा हुआ है, वैसे सीरियल तो आज भी घर-घर देखी जाती है, जन्नत के इंस्टाग्राम एकाउंट पर (Jannat Zubair Instagram Followers) 40.1 मिलियन यानी 4.1 करोड़ से अधिक फॉलोवर्स हैं। वहीं, उनके यूट्यूब चैनल पर 3 मिलियन यानी 30 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।
जीती हैं लग्जरी लाइफ
बता दे कि जन्नत जुबैर रहमानी काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं, चुकी यह उनके सोशल मीडिया पोस्ट से ही पता चल जाता है, वो आये दिनों अपने लाइफ की ओर ट्रेवल से रिलेटेड तस्वीरें शेयर करते रहती है। इसके अलावा उनकी स्टाइलिंग और फैशन सेंसर भी काफी कमाल का है।
रयूमर्स भी काफी अधिक फैली है
जन्नत जुबैर रहमानी को फेमस टिक टॉकर स्टार फैजल शेख के साथ कई बार देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन फैजल ने बाद में कहा था कि दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं।
ये भी पढ़ें:
रातों-रात स्टार बन गया ये बिहारी बॉय, बड़े बड़े नेताओं की कर दी बोलती बंद
गिरफ्तारी के बाद रिहा हुआ डुप्लीकेट सलमान खान, पर बंदे का स्वैग कम नहीं हुआ!
Rashmika Mandanna: बॉलीवुड के इन स्टार्स को बोल चुकी है NO! नाम जानकर आप चौंक जायेंगे.
इसी तरह की जानकारियों के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को फॉलो जरुर करें – GOOGLE NEWS – FACEBOOK – TWITTER – INSTAGRAM – PINTEREST – TELEGRAM