Alia Bhatt Trolled: जैसे-जैसे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे…सोशल मीडिया पर ‘ब्रह्मास्त्र बायकॉट’ ट्रेंड और भी तेज होता जा रहा है. सोशल मीडिया ट्रेंड्स देस्ख ऐसा लग रहा है मानो यूजर्स बुरी तरह आलिया के पीछे पड़ गये है.
सोशल मीडिया यूजर्स का आलिया भट्ट पर फिर फूटा गुस्सा
इस फिल्म की रिलीज को बस अब कुछ ही दिन बाकी है और ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ गई हैं। यूजर्स आलिया भट्ट को ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं कि वह उनकी इच्छा जरुर पूरी करेंगे और उनकी फिल्म नहीं देखेंगे.
सोशल मीडिया यूजर ने लिखा ‘आलिया माय फुट’
कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान ये स्टेटमेंट दिया था कि अगर लोगों को उन्हें देखना नहीं पसंद तो वह उनकी फिल्में ना देखें और साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि ‘ट्रोल्स माय फुट’ और शायद इसी को लेकर भी यह ट्रेंड्स चलाया जा रहा है.
अगले हफ्ते रिलीज़ होगी आलिया की फिल्म
रणबीर कपूर और आलिया स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ब्रह्मास्त्र को इस साल की सबसे बड़े रिलीज में से एक बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि आलिया की आने वाली फिल्म पर 400 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया है.
सोशल मीडिया यूजर आलिया को लेकर बना रहे है Memes
ये भी पढ़ें:
‘द ग्रेट खली’ के हाथों पिटा टोल कर्मी, वीडियो हुआ वायरल, तो खली ने दी सफाई.
‘रॉयल एनफील्ड’ चला रहे थे The Great Khali, कमेंट आया- आपकी ‘स्प्लेंडर’ बढ़िया है.
Thor Love and Thunder: अजय देवगन का स्टंट कॉपी करते दिखे क्रिस हेम्सवर्थ?
‘रॉयल एनफील्ड’ चला रहे थे The Great Khali, कमेंट आया- आपकी ‘स्प्लेंडर’ बढ़िया है.
रेलवे कर्मचारी स्पीड देख आप भी चौंक जायेंगे, पलक झपकते ही प्रिंट किया टिकट
पोस्ट को शेयर जरूर करें और इसी तरह की जानकारियों के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को फॉलो करें – GOOGLE NEWS – FACEBOOK – TWITTER – INSTAGRAM – PINTEREST – TELEGRAM