Monday, October 14, 2024

Brahmastra Box Office Collection Day 12 Alia Bhatt Ranbir Kapoor Film Earns Rs 216 Crore

Brahmastra Box Office Collection: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ को बड़े पर्दे पर आने में सालों लग गए. फिल्म की कमाई को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में हुई देरी को अब दर्शक खूब इंजॉय कर रहे हैं. रिलीज के अपने 12वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई हुई है. फिल्म ने रिलीज के अपने 12वें दिन में बॉक्स ऑफिस पर करीब 4 करोड़ रुपए की कमाई की है. 

ब्रह्मास्त्र ने जहां दूसरे सोमवार के बाद 212.40 करोड़ रुपये शुद्ध कमाई की थी इसमें 190.50 करोड़ हिंदी से आ रहा है और 21.65 करोड़ अन्य भाषाओं के डब वर्जन से आए थे. अब 12वें दिन फिल्म ने टिकट विंडो पर लगभग 3.5 करोड़ से 4 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसके बाद कुल संग्रह 216 करोड़ रुपये (लगभग) हो गया है. विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद, अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी फिल्म है. विश्व स्तर पर, फिल्म ने 10 दिनों में 360 करोड़ रुपये की कमाई की और अगले दस दिनों में संख्या में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल सकती है.

ब्रह्मास्त्र

यहां बता दें कि ब्रह्मास्त्र एक सुपरहीरो ड्रामा है जो एक साधारण व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमता है जो आग के साथ एक विशेष संबंध साझा करता है. इसमें आलिया भट्ट लीड रोल में हैं और रणबीर कपूर के साथ उनकी ये पहली फिल्म है. फिल्म की कास्ट की बात करें तो कलाकारों में नागार्जुन, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन शामिल हैं. इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो है. तीन फिल्मों की इस सीरीज का पहला भाग, ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिव, 9 सितंबर को रिलीज हुआ. यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी।

Source link

Admin /24DailyMemes
Admin /24DailyMemeshttps://24dailymemes.in
I have studied engineering and share some interesting news through my website.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments