Salman Khan Duplicate: वैसे तो सलमान खान के फैन्स दुनियाभर में मौजूद हैं, लेकिन उनके कुछ फैन्स तो ऐसे हैं, यानी आजम अंसारी (Azam Ansari) जो बिल्कुल उनकी तरह ही दिखते हैं.
डुप्लीकेट सलमान को मिली ज़मानत
दरअसल आजम अंसारी को लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक डिस्टर्ब करने और सार्वजनिक व धार्मिक स्थानों पर आपत्तिजनक रील्स बनाने को लेकर गिरफ्तार किया था. लेकिन गिरफ्तारी के एक दिन के भीतर ही ज़मानत मिल गई है.
इस वीडियो के बाद बन गए ट्रेंडिंग टॉपिक
सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है
इन्हें अक्सर सलमान खान की नकल उतारते हुए देखा जाता हैं, सलमान का आइकॉनिक वॉक भी शामिल है. किसी भी सितारे की तरह ही इनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इनके यू-ट्यूब पर 1.67 लाख सब्सक्राइबर के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर 82 हजार से अधिक फॉलोवर्स है.
इच्छा ‘सलमान खान’ से मिलने की है
आजम अंसारी सलमान खान के Doppelganger के तौर पर सबसे ज्यादा मशहूर हैं. ज़मानत मिलने के बाद आजम अंसारी ने कहा कि उनकी इच्छा ‘सलमान खान’ से मिलने की है.
बंदे का स्वैग कम नहीं हुआ
आजम अंसारी की इन फोटो पर मीम्स बन रहे है और जमकर सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर किया जा रहा है. ये तस्वीरें गिरफ्तारी के समय की है, जिसमे आप देख सकते है कि पुलिस स्टेशन में भी बंदे का स्वैग कम नहीं हुआ!
यहां देखें आजम अंसारी के कुछ वायरल वीडियोस
ये भी पढ़ें:
कुर्सी लगाकर अनुपम खेर को द ग्रेट खली के साथ फोटो क्लिक करनी पड़ी
फिल्मों में आने से पहले सामंथा की पहली सैलरी महज 500 रु थी और आज…
इसी तरह की जानकारियों के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को फॉलो जरुर करें – GOOGLE NEWS – FACEBOOK – TWITTER – INSTAGRAM – PINTEREST – TELEGRAM