आईपीएल के फाउंडर और पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस बात की जानकारी ललित ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की है. इस खुशखबरी को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़.
जो काम भारत सरकार न कर पाई, वह सुष्मिता ने कर दिया
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल में भष्टाचार के बाद ललिद मोदी ने 2010 में भारत छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. फिलहाल भारत सरकार उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इस बीच एक बेहद ही दिलचस्प घटना हो जाती है, बताइए जिसे भारत भारत सरकार खोज ना सकी, उसे बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने खोज लिया… ऐसा मै नहीं सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे है…
सोशल मीडिया पर जमकर बन रहे है मीम्स
इस खुशखबरी को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़. सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के मीम्स बनाकर शेयर करते नजर आ रहे है.
लोग सलमान खान को घसीट रहे है
आगे और भी मीम्स है
ये भी पढ़ें:
‘द ग्रेट खली’ के हाथों पिटा टोल कर्मी, वीडियो हुआ वायरल, तो खली ने दी सफाई.
‘रॉयल एनफील्ड’ चला रहे थे The Great Khali, कमेंट आया- आपकी ‘स्प्लेंडर’ बढ़िया है.
Thor Love and Thunder: अजय देवगन का स्टंट कॉपी करते दिखे क्रिस हेम्सवर्थ?
‘रॉयल एनफील्ड’ चला रहे थे The Great Khali, कमेंट आया- आपकी ‘स्प्लेंडर’ बढ़िया है.
रेलवे कर्मचारी स्पीड देख आप भी चौंक जायेंगे, पलक झपकते ही प्रिंट किया टिकट
पोस्ट को शेयर जरूर करें और इसी तरह की जानकारियों के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को फॉलो करें – GOOGLE NEWS – FACEBOOK – TWITTER – INSTAGRAM – PINTEREST – TELEGRAM