प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी नई बिजनेस को लेकर चर्चा में है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नई बिजनेस में देसी बर्तनों वाली होमवेयर ब्रांड लॉन्च किया है.
प्रियंका चोपड़ा बेच रही है देसी बर्तन
बता दे कि प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में रेस्टोरेंट खोलने के बाद अपने नये बिजनेस की शुरूआत की है. इंटरनेट पर उनके देसी बर्तन की कीमत पता चली है, जिनकी कीमत जानकार आप चौंक जायेंगे.
एक प्लेट 6 हजार तो एक कप 5 हजार में
प्रियंका चोपड़ा की सोना होमवियर वेबसाइट के मुताबिक एक टेबल कवर की कीमत 36,612 रु है. साथ ही प्रियंका चोपड़ा अपनी वेबसाइट पर एक प्लेट को 6 हजार रूपये और एक कप को ऑनलाइन 5 हजार रूपये में बेच रही है. Source- aajtak
नीचे की तस्वीरों में आप कीमत देख सकते है
देसी बर्तन की कीमत पर होने लगी ट्रोल
ट्रोल करते करते लोग बोल रहे है कि विदेश जाकर देसी बर्तन बेच रही है Priyanka Chopra! आपको बता दे कि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस होमवेयर ब्रांड में अपने देश की कलचर को दुनिया भर में दिखाने के लिए डिजाईन किया है. इसकी कीमत भी 4 गुना ज्यादा और हाई-फाई है, जिसके चलते एक्ट्रेस को बर्तन की कीमत को लेकर ट्रोल होना पड़ रहा है. ट्रोल्स बोल रहे है कि इतने पैसे में तो, एक पूरा सेट ही आ जायेगा.
ये भी पढ़ें:
‘बैटमैन’ के 10 साल के बेटे ने Lamborghini चलाकर ठोंक दी BMW, लगा करोड़ो का चूना!
Alia-Ranbir ने दी गुड न्यूज़, ट्रोल्स बोले- बहुत तेज हो रनबीर भाई, अभी शादी के 2 महीने…
Thor Love and Thunder: अजय देवगन का स्टंट कॉपी करते दिखे क्रिस हेम्सवर्थ?
‘रॉयल एनफील्ड’ चला रहे थे The Great Khali, कमेंट आया- आपकी ‘स्प्लेंडर’ बढ़िया है.
रेलवे कर्मचारी स्पीड देख आप भी चौंक जायेंगे, पलक झपकते ही प्रिंट किया टिकट
पोस्ट को शेयर जरूर करें और इसी तरह की जानकारियों के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को फॉलो करें – GOOGLE NEWS – FACEBOOK – TWITTER – INSTAGRAM – PINTEREST – TELEGRAM