Realme अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लगातार बढ़ा रही है। एंट्री लेवल स्मार्टफोन से लेकर प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स तक, कंपनी के पास मोबाइल डिवासेज की बड़ी रेंज है। अब रियलमी के फोल्डेबल फोन को लेकर चर्चा गर्म है। लेकिन, एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि निकट भविष्य में रियलमी का फोल्डेबल स्मार्टफोन आने की संभावना नहीं है। आखिर क्या वजह है जो रियलमी अभी फोल्डेबल स्मार्टफोन लेकर नहीं आ रही है, जबकि इसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी शाओमी के फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद हैं।
फोल्डेबल स्मार्टफोन यूजर्स के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है। लेकिन, सैमसंग और शाओमी जैसे ब्रैंड्स अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लगातार लॉन्च कर रहे हैं। ऐसे में रियलमी का इसके बारे में कुछ और ही कहना है। टेक रडार की रिपोर्ट में रियलमी के प्रोडक्ट मैनेजर श्रीहरि ने कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन निकट भविष्य में नहीं आने के संकेत दिए हैं। इसके लिए उन्होंने वजह भी बताई है। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीहरि ने कहा कि फोल्डेबल स्मार्टफोन पर टीम के साथ चर्चा चल रही है, लेकिन इसके बहुत जल्द मार्केट में आने की संभावना नहीं है। उन्होंने इसके लिए कोई टाइमलाइन भी नहीं सुझाई है।
कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर श्रीहरि के मुताबिक, रियलमी अभी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन नहीं लॉन्च करेगी। इसका कारण बताते हुए श्रीहरि ने कहा कि रियलमी का कस्टमर बेस बाकी कंपनियों से थोड़ा अलग है। अगर रियलमी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करती भी है तो बहुत संभावना है कि कस्टमर्स इसका गर्मजोशी से स्वागत नहीं करेंगे और फोल्डेबल फोन के प्रति यूजर्स का रेस्पोन्स काफी ठंडा रह सकता है।
उन्होंने कहा, “रियलमी के कन्ज्यूमर दूसरी ब्रैंड्स के मुकाबले बहुत भिन्न हैं, और उनकी जरूरतें भी काफी अलग हैं।” इसके आगे उन्होंने बताया कि फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन इसके टारगेट कस्टमर्स के लिए सही चॉइस नहीं है। इसलिए कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर अभी तक निश्चित नहीं है। लेकिन साथ ही, यह भी कहा गया है कि इसका मतलब ये न निकाला जाए कि कंपनी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी ही नहीं।
Realme मार्केट के उन चुनिंदा ब्रैंड्स में से है जो नई टेक्नोलॉजी को लाने और उसका विस्तार करने में आगे रहती है। फिर भी, कंपनी मानती है कि अभी उसके कस्टमर्स फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए तैयार नहीं हैं। इसके अलावा कंपनी, ऑडियो प्रोडक्ट्स से लेकर स्मार्ट टीवी और टैबलेट तक में प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज लॉन्च कर चुकी है। लेकिन फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए अभी इसके कस्टमर्स को इंतजार करना होगा।