Saturday, October 12, 2024

Rekha Used To Forgot Dialogues In Front Of Amitabh Bachchan On The Movie Sets Due To This Reason

[ad_1]

Rekha Amitabh Bachchan Affair: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) से जुड़े ऐसे ढ़ेरों किस्से हैं जो आज भी मशहूर हैं. आज हम आपको रेखा और अमिताभ से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा एक समय अमिताभ बच्चन को देखकर अपने डायलॉग भूल जाया करती थीं. जी हां. खुद रेखा ने इस वाकये का जिक्र एक चर्चित चैट शो में किया था. रेखा के अनुसार, यह पूरा मामला फिल्म  ‘दो अनजाने’ (Do Anjaane) की शूटिंग के दौरान का था जहां वे अमिताभ को देखकर अपने डायलॉग भूल जाया करती थीं. 
 
रेखा ने एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के चर्चित चैट शो ‘रांदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ में बताया था कि, ‘फिल्म ‘दो अनजाने’ से पहले अमिताभ की फिल्म ‘दीवार’  रिलीज हुई थी. इस फिल्म की रिलीज के साथ ही अमिताभ की इमेज एक सुपरस्टार की बन गई थी और उनकी यही इमेज मेरे ऊपर हावी हो गई थी जिसके चलते अमिताभ को देखते ही मैं अपने डायलॉग भूल जाया करती थी’.

रेखा ने शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार वाकया याद करते हुए बताया था कि एक बार अमिताभ ने उनसे अपनी स्टाइल में कहा था कि- सुनिए जरा डायलॉग याद कर लीजिए’. बहरहाल, रेखा की मानें तो अमिताभ के साथ काम करने के दौरान उन्होंने यह महसूस किया था कि एक्टर अपने चेहरे पर कभी दर्द ज़ाहिर नहीं होने देते थे. रेखा बताती हैं कि फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ को काफी चोट लगी थी लेकिन इससे उनका परफॉरमेंस और बेहतर होता चला गया था.

आपको बताते चलें कि फिल्म ‘दो अनजाने’ से शुरू हुआ अमिताभ और रेखा का फ़िल्मी सफ़र फिल्म ‘सिलसिला’ पर जाकर ख़त्म हुआ था. यह इन दोनों की आख़िरी फिल्म थी जिसमें यह साथ नज़र आए थे. फिल्म में जया बच्चन भी थीं.

Ayushmann Khurrana ने ज्योतिष पिता के कहने पर आजमाया था एक्टिंग में हाथ, पहली ही फिल्म से मिली पहचान

कभी Salman Khan की बहन के साथ रिलेशनशिप में थे अर्जुन कपूर, फिर मलाइका अरोड़ा को करने लगे डेट!

[ad_2]

Source link

Admin /24DailyMemes
Admin /24DailyMemeshttps://24dailymemes.in
I have studied engineering and share some interesting news through my website.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments