Monday, October 14, 2024

माधुरी दीक्षित से ब्रेकअप के बाद दर्द में थे संजय दत्त

Sanjay Dutt Madhuri Dixit Love Story: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) की लाइफ का एक बड़ा हिस्सा कंट्रोवर्सी से घिरा रहा है. एक्टर की लाइफ पर बनी फिल्म ‘संजू’ (Sanju) में भी बताया गया था कि एक्टर की एक दो नहीं बल्कि 308 गर्लफ्रेंड्स थीं. बहरहाल, आज हम आपको संजय दत्त की उन 308 गर्लफ्रेंड्स के बारे में नहीं बल्कि उस चर्चित अफेयर के बारे में बताएंगे जिसकी एक समय खूब चर्चा थी. साथ ही यह भी बताएंगे कि जिस एक्ट्रेस के साथ संजय दत्त का अफेयर था उससे ब्रेकअप होने के बाद एक्टर का क्या हाल हुआ था? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त  का अफेयर अपने दौर की चर्चित एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ था. 

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने साथ-साथ कई चर्चित फिल्मों में काम किया था जिनमें ‘साजन’ और ‘खलनायक’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में शामिल थीं. इस बीच इनके अफेयर के चर्चे भी आम हो चले थे. कहते हैं कि इन्हें अक्सर साथ साथ देखा जाता था. संजय दत्त की पहली वाइफ रहीं ऋचा को जब यह बात पता चली थी तब वे अमेरिका में चल रहा कैंसर का इलाज बीच में ही छोड़कर मुंबई आ गई थीं.

ऋचा ने एक इंटरव्यू में संजय दत्त को लेकर खुलकर बात की थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि, ‘संजय दत्त को किसी ना किसी की ज़रूरत पड़ती थी जो उन्हें इमोशनल सपोर्ट दे सके’. ऋचा ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि जब माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त को छोड़ा तब वे बुरी तरह से टूट गए थे.

ख़बरों की मानें तो संजय दत्त का नाम मुंबई बम ब्लास्ट केस में सामने आने के बाद माधुरी ने एक्टर से दूरी बना ली थी. आपको बता दें कि संजय दत्त की पहली वाइफ ऋचा शर्मा (Richa Sharma) का निधन कैंसर से लड़ते हुए हुआ था.

Source link

Admin /24DailyMemes
Admin /24DailyMemeshttps://24dailymemes.in
I have studied engineering and share some interesting news through my website.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments