Viral Boy Bihar: 11 साल के बच्चे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ विपक्ष के नेता तेज प्रताप यादव की भी पोल खोल के रख दी है, इस ख़बर के साथ साथ इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. बिहार के नालंदा जिले के एक छोटे से गाँव का लड़का सोनू इन दिनों सोशल मीडिया स्टार बन गया है.
सीएम नीतीश कुमार के साथ यह वीडियो वायरल है
वैसे बिहार के सीएम नीतीश कुमार अन्य दिनों की तरह अपने गृह छेत्र नालंदा गए थे, उसी दौरान एक 11 साल के लड़के ने बिहार की व्यवस्था की पोल खोल के रख दी थी, फ़िलहाल बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ उनकी बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
तेज प्रताप यादव के साथ यह वीडियो वायरल है
इसके बाद अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बीच वीडियो कॉल वायरल हो रही है. वीडियो कॉल पर सोनू ने कहा मुझे आईएएस बनना है, तेज ने कहा कि आईएएस बनना तो मेरे अंडर काम करना. इस पर सोनू ने कह दिया कि मैं किसी के अंडर में काम नहीं करूंगा. यह सुनते ही तेज प्रताप ने फोन काट दिया.
और अब जैसे पिपली लाइव फ़िल्म चल रही हो? बिल्कुल वैसा ही मंजर सोनू के घर पर दिख रहा है…
इसके अलावा केवल नेता नहीं, बल्कि इस होनहार लड़के के लिए सबसे पहले बॉलीवुड की तरफ से ऑफर आया था.
सोनू सूद ने ‘बिहार के सोनू’ के लिए अब वो कर दिया, जो कोई ना कर पाया
वीडियो वायरल होने के बाद कई सेलेब्रिटी और नेता ‘बिहार के सोनू’ की मदद के लिए आगे आये. बिहार के सोनू को करवाना था एक अच्छे स्कूल में एडमिशन और पढाई करके आईएएस बनाने का सपना है. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस बच्चे की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठा ली है. सोनू ने खुद इस बात की जानकारी दी. इससे पहले पप्पू यादव भी सोनू से मिलने उसके गांव पहुंचे और उन्होंने सोनू को 50 हजार रुपये की मदद दी.
ये भी पढ़ें:
गिरफ्तारी के बाद रिहा हुआ डुप्लीकेट सलमान खान, पर बंदे का स्वैग कम नहीं हुआ!
कुर्सी लगाकर अनुपम खेर को द ग्रेट खली के साथ फोटो क्लिक करनी पड़ी
फिल्मों में आने से पहले सामंथा की पहली सैलरी महज 500 रु थी और आज…
इसी तरह की जानकारियों के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को फॉलो जरुर करें – GOOGLE NEWS – FACEBOOK – TWITTER – INSTAGRAM – PINTEREST – TELEGRAM