Friday, November 1, 2024

जापान के इस कैफ़े में रोबोट वेटर हैं, जिसे रिमोट से कंट्रोल किया जाता है

अभी कुछ दिनों पहले जापान के टोक्यो में एक नए कैफे का उद्घाटन किया गया था, जिसकी खासियत यह थी कि यह रोबोट द्वारा संचालित होता है. रोबोट को भी आप कम ना समझे, बल्कि यह पूरी तरह से ट्रेंड होते है और इसे रिमोट के द्वारा संचालित होते है.

वैसे तो जापान के साथ साथ अन्य देश भी रोबोट द्वारा संचालित कैफ़े या होटल के बारे में सोचते रहते है, लेकिन जापान के विषय में ऐसा कहा जाता है कि वहां ऐसा उस व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किया जाता है और साथ ही अधिक रोजगार के अवसर पैदा हो इस वजह से भी ऐसा किया जा रहा है.

रोबोट को भी बिलकुल इंसानों की तरह कपड़े पहनाये जाते है, यहां आप तस्वीर में जो कैफ़े देख रहे है वो एक ओरी लेबोरेटरी इंक का नवीनतम उद्यम है, जो एक जापानी रोबोटिक्स कंपनी है, साथ ही वह एक सुलभ समाज बनाने के लिए काम कर रही है।

वैसे तो इस रोबोट में ऐसी ढेरों सारी खूबियां जोड़ी गयी है, जिनमें 120cm रोबोट की लम्बाई के साथ एक कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर भी लगा हुआ है, जिससे उन्हें ‘बोलने’ और ऑर्डर प्राप्त करने की अनुमति मिल सके, सस्थ ही उनमे पहिये भी लगे है जिससे, वे एक स्थान से दूसरे स्थान घूम कर लोगों के आर्डर ले सके।

Admin /24DailyMemes
Admin /24DailyMemeshttps://24dailymemes.in
I have studied engineering and share some interesting news through my website.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments