The Great Khali Viral Video: WWE के मशहूर रेसलर दलीप राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’ (The Great Khali) इन दिनों चर्चा में है और इसकी वजह है उनका एक वायरल वीडियो, जिसमें खली टोल प्लाज़ा पर कर्मचारियों से बहस करते नजर आ रहे हैं.
टोलकर्मी ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप
दरअसल, खली सड़क के रास्ते जालंधर से करनाल जा रहे थे, इसी दौरान फिल्लौर के नजदीक लाडोवाल टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के साथ यह घटना हो गई, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टोलकर्मी ने द ग्रेट खली पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है।
वायरल वीडियो में द ग्रेट खली टोल प्लाज़ा पर कर्मचारियों से बहस करते नजर आ रहे हैं. वहां मौजूद टोलकर्मियों के अनुसार, आईडी मांगने पर द ग्रेट खली ने थप्पड़ मारा। वहीं खली का कहना है कि टोलकर्मी कार में घुसकर फोटो खिंचवाने की जिद कर रहे थे.
वायरल वीडियो यहां देखे
द ग्रेट खली ने दी सफाई
इसके बाद द ग्रेट खली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वीडियो सहरे करके सफाई दी है, द ग्रेट खली ने बोला- ‘सेल्फी पर बहस हुई थी, मुझपर किए रेसिस्ट कमेंट’
ये भी पढ़ें:
कुर्सी लगाकर अनुपम खेर को द ग्रेट खली के साथ फोटो क्लिक करनी पड़ी
‘रॉयल एनफील्ड’ चला रहे थे The Great Khali, कमेंट आया- आपकी ‘स्प्लेंडर’ बढ़िया है.
Thor Love and Thunder: अजय देवगन का स्टंट कॉपी करते दिखे क्रिस हेम्सवर्थ?
‘रॉयल एनफील्ड’ चला रहे थे The Great Khali, कमेंट आया- आपकी ‘स्प्लेंडर’ बढ़िया है.
रेलवे कर्मचारी स्पीड देख आप भी चौंक जायेंगे, पलक झपकते ही प्रिंट किया टिकट
पोस्ट को शेयर जरूर करें और इसी तरह की जानकारियों के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को फॉलो करें – GOOGLE NEWS – FACEBOOK – TWITTER – INSTAGRAM – PINTEREST – TELEGRAM