ढिंचैक पूजा ने अपना नया गाना लोगों के बीच यूट्यूब पर शेयर किया है.
ढिंचैक पूजा ने अपने इस नए गाने का नाम लूज योरसेल्फ रखा है जो हुबहू Eminem की कॉपी है.
ढिंचैक पूजा का ये गाना सुनने के बाद फैंस अपना माथा पकड़ कर बैठ गए हैं.
ढिंचैक पूजा का नया गाना सुनने के बाद लोगों ने कहा- RIP Eminem
इससे पहले ढिंचैक पूजा एक और गाना सेल्फी लेने दो, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हई थी.